टेस्ट इतिहास में यह महज चौथा मौका है जब कोई टीम इस खास स्कोर पर ऑलआउट हुई है। अगर आंकड़े उठाकर देखें तो यह स्कोर टीम इंडिया के लिए लकी साबित हो सकता है।1953 में भी टीम INDIA वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट मैच में 444 रन पर ऑलआउट हुई थी। टेस्ट इतिहास में यह स्कोर बनाने वाली वह पहली टीम बनी थी।
INDIA vs AUSTRALIA (2014) INDIA vs WESTINDIES (1953) भारत का फर्स्ट इनिंग स्कोर444/10
वार्नर - 145
क्लार्क - 128
स्मिथ - 162
फ्रेंक वॉरेल - 237
एवर्टन वीक्स - 109
क्लाइड वॉलकॉट - 118
विपक्षी टीम का फर्स्ट इनिंग स्कोर ऑस्ट्रेलिया - 517 वेस्ट इंडीज - 576 लेगस्पिनर का टेस्ट डेब्यू इंडिया - करन शर्मा विंडीज - अलफ्रेड स्कॉट
AUSTRALIA vs PAKISTAN
मैदान - शारजाह
तारीख - 19 अक्टूबर 2002
नतीजा - ऑस्ट्रेलिया पारी और 20 रन से जीता
शारजाह में हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थेकप्तान स्टीव वा ने नाबाद 103 रन बनाए थे, वहीं रिकी पोंटिंग ने 150 रन की पारी खेली।
ENGLAND vs AUSTRALIA
मैदान - मैनचेस्टर
तारीख - 11 अगस्त 2005
नतीजा - ड्रा
इंग्लैंड के ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बनाई थी हाफ सेंचुरी और कप्तान माइकल वॉन ने सेंचुरी।ऑस्ट्रेलिया के लिए बेस्ट बॉलर रहे थे लेग स्पिनर शेन वार्न, जिन्होंने पहली पारी में 99 रन के खर्च पर 4 विकेट झटके थे 444 पर इनिंग डिक्लेयर कर जीतीं दो टीमें, सिर्फ ऑलआउट ही नहीं, टेस्ट इतिहास में दो टीमों ने 444 रन के लकी स्कोर पर अपनी इनिंग डिक्लेयर भी की। ये टीमें थीं वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड। संयोग से ये दोनों टीमें जीती थीं।
WESTINDIES vs INDIA
मैदान - पोर्ट ऑफ स्पेन
तारीख - 4 अप्रैल 1962
स्कोर - 444/9 घोषित
नतीजा - 7 विकेट से जीती कैरिबियाई टीम।
NEWZELAND vs SRILANKA
मैदान - कोलंबो
तारीख - 24 मई 1998
स्कोर - 444/6 घोषित
नतीजा - 167 रन से जीती कीवी टीम।
No comments