Select Menu

Random Posts

Powered by Blogger.

Your Leading Resource For Meditation

Rajasthan Royal

you may like it

Circle Gallery

" });

Virat kohli

south africa

HipHop

Advertisment

» » » » नई जर्सी में नए जोश के साथ टीम इंडिया 




नई जर्सी में नए जोश के साथ टीम इंडिया
                 टीम इंडिया के पोशाक के आधिकारिक प्रायोजक नाइकी ने आज टीम का नया अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय किट पेश किया जिसका खिलाड़ी कल से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे त्रिकोणीय सीरीज में इस्तेमाल करेंगे। भारतीय क्रिकेटर  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो उनके साथ उनका यह नया वनडे किट दिखेगा। इस किट में नई जर्सी और लोअर होंगे और प्रत्येक किट औसतन 33 रिसाइकिल की गयी प्लास्टिक की बोतलों से तैयार की गयी है।

             नाइकी ने टीम इंडिया की नई जर्सी नाइकी कीनवीनतम वैश्विक डिजाइन के साथ तैयार की है ताकि टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद मिले। टीम इंडिया की पोशाक को खिलाड़ियों की मांगों के अनुरूप और मैदान पर खिलाड़ियों के लय और गति को लेकर जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है।किट को बनाने में नाइकी ड्राई-फिट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे खिलाड़ियों के शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी ताकि खिलाड़ी अपने खेल पर ज्यादा ध्यान दे सके।

                भारतीय वनडे टीम के कप्तान ने कहा इंडिया की नई पोशाक हल्की, आरामदायक और नए प्रयोगों से लैस है जिससे खेल के मैदान में खिलाड़ियों का ध्यान ना हटे और यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैच जिताउ पारी या विकेट के बीच बहुत कम अंतर होता है।उन्होंने कहा, 2015 भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साल है क्योंकि इस साल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें क्रिकेट विश्व कप के लिए मुकाबला करेंगी। टीम इंडिया की जर्सी वास्तव में हमारे देश में क्रिकेट के प्रति जुनून का प्रतीक है।
             बीसीसीआई के सचिव ने कहा,यह एक जर्सी से कहीं ज्यादा है। यह एक अरब दिलों का जुनून है, वह रंग है जो पूरे देश को एकजुट करता है। हमें खुशी है कि नाइकी ने विभिन्न खेलों की नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया और इनसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर पोशाक तैयार की।

About Unknown

I am satyendra.I am the founder of CRICKET SPORTS NEWS.
«
Next
Changes from 1975 to 2015 world cup
»
Previous
Test cricket retired dhoni

No comments

Leave a Reply